Ek Ghar ho Sapno Ka – A collection of stories by Malti Joshi audio presentation by Dora Mehta, Palak Mehta and Manvi Garg.
जीवन की छोटी छोटी अनुभूतियों को, समरणीय छनो को में अपनी कहानियो में पिरोती रही हूँ. ये अनुभूतिया कभी मेरी अपनी होती है कभी मेरे अपनों की और इन मेरे अपनों की संख्या और परिधि बहुत विस्तृत है. वैसे भी लेखक के लिए आप पर भाव तो रहता ही नहीं है अपने आस पास बिखरे जगत का सुख दुःख उसी का हो जाता है और शायद इसीलिए मेरी अधिकांश कहानिया में के साथ ही शुरू होती है.
मूल्य: 90 रूप्ये
साक्षी पेपरबैक्स नवीन शाहदरा दिल्ली